कोरोना काल में सभी स्कूलों के लिए गाइडलाइंस सभी स्कूलों में अब दिव्यांग बच्चों के लिए समावेशी शिक्षा प्रदान करने की आवरयकता है

सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : कोरोना काल मैं  सरकार की तरफ से  गाइडलाइंस सभी स्कूलों में अब दिव्यांग बच्चों के लिए समावेशी शिक्षा प्रदान करने कीआवरयकता है धारा 16 में कहा गया है कि सरकार तथा स्थानीय प्राधिकारी इस बात का भरसक प्रयास करेगें कि निधिबद्ध अथवा उनके द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान उन्हें संयुक्त रूप से समावेशी शिक्षा प्रदान करें । समावेशी शिक्षा प्रदान करने के लिए मुख्यधारा के स्कूलों को क्या करने की आवश्यकता है बिना भेदभाव के दिव्यांग बच्चों को स्वीकार करें अन्य बच्चों के समान ही इन्हें भी शिक्षा एवं खेलकूद तथा मनोविनोद की गतिविधियों के समान अवसर प्रदान करें भवनों , कैंपसो एवं अन्य विभिन्न सुविधाओं को इन तक पहुंचाए व्यक्तिगत आवश्यकताओं के अनुरूप उचित व्यवस्था उपलब्ध कराएं ऐसे वातावरण में जो अकादमिक एवं निरंतर सामाजिक विकास में इनके पूर्ण समावेश के लक्ष्य के साथ व्यक्तिगत अथवा अन्यथा के लिए आवश्यक सहायता प्रदान करे जो व्यक्ति अंधा , बहरा अथवा दोनों कमियों से ग्रसित है उसे उपयुक्त भाषा , तरीकों एवं संचार के साधनों द्वारा शिक्षा दिया जाना सुनिश्चित किया जाय बच्चों में सीखने की अक्षमताओं का जल्द से जल्द पता लगाना व उनको दूर करने के लिए शैक्षणिक और अन्य उपायों को क्रियान्वित करना प्रत्येक दिव्यांग बच्चों की भागीदारी , ग्रहण करने की प्रगति के संबंध में स्तर एवं शिक्षा को पूरा करने के क्रिया – कलापों की निगरानी करना दिव्यांग बच्चों को परिवहन सुविधाएं उपलब्ध कराना तथा उच्च समर्थन वांछित दिव्यांग बच्चों को परिचारक उपलब्धि कराना 

Check Also

कितने मानव अंगों का प्रत्यारोपण किया जा सकता है?

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय अंग एवं …