सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस, 2020 – “वैश्विक कार्यों में युवाओं की भागीदारी” के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले ऑनलाइन जागरूकता प्रतियोगिता “युवा संकल्प” में भाग लेकर खुद जागरूक बनें और दूसरों को जागरूक करें। सभी प्रतियोगिताओं में पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट के साथ-साथ प्रथम पुरस्कार – ₹1000, द्वितीय पुरस्कर – ₹750, तृतीय पुरस्कार – ₹600 एवं सांत्वना पुरस्कार – ₹500 भी दिए जाएंगे।
1. संक्षिप्त भाषण प्रतियोगिता(एड्स हेल्पलाइन नंबर 1097 का महत्व) – 25 अगस्त, 2020
2. संक्षिप्त विडियो प्रतियोगिता(सामाजिक भेद-भाव रहित एच०आई०वी० एवं कोविड-19) – 26 अगस्त, 2020
3. GIF & MEMES CREATION(एच०आई०वी० एवं कोविड-19 के रोकथाम में युवाओं की भागीदारी) – 27 अगस्त, 2020
4. Slogan(नारा) लेखन प्रतियोगिता(एच०आई०वी० एवं कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम हेतु उपाय) – 28 अगस्त, 2020
5. लेखन प्रतियोगिता(एड्स हेल्पलाइन नंबर 1097 से प्राप्त अनुभव) – 29 अगस्त, 2020
6. कविता लेखन प्रतियोगिता(एच०आई०वी० एवं कोविड-19 के सम्बन्ध में मानसिक स्वास्थ्य) – 30 अगस्त, 2020
7. मास्क पेंटिंग एवं डिजाइनिंग प्रतियोगिता(एच०आई०वी० एवं कोविड-19 के सम्बन्ध में) – 31 अगस्त, 2020
8. पोस्टर प्रतियोगिता(एच०आई०वी० एवं कोविड-19 से संबंधित) – 01 सितम्बर, 2020
रजिस्ट्रेशनन शुरू है। रजिस्ट्रेशन के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें –
https://forms.gle/qMEScf1M6ZckapjK9
बांकी डिटेल्स नीचे नोटिस में दिए गए हैं। अन्य किसी भी जानकारी के लिए आप Alok सर (8936040088) से सम्पर्क कर सकते हैं। धन्यवाद।