दिव्यांग ग्रामीण अनाज बैंक योजना

सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : ग्रामीण अनाज बैंक योजना खाद्य की कमी वाले क्षेत्रों एवं दिव्यांग व्यक्तियों प्राकृतिक आपदा से ग्रस्त ग्रामीण क्षेत्रों में 415 ग्रामीण अनाज बैंक स्थापित करने की भारत सरकार की योजना हैग्रामीण अनाज बैंक में 40 क्वींटल खाद्यान सुरक्षित रखने की योजना है योजना का उद्देश्य :-ग्रामीण अनाज बैंक योजना का मुख्य उद्देश्य प्राकृतिक आपदा के समय दिव्यांग बी०पी०एल०/अन्त्योदय परिवार के लाभूकों को प्रति परिवार 1 (क्वींटल) खाद्यान (चावल) उधार के रूप में उपलब्ध कराना है क्रियान्वयन :-प्रत्येक बैंक के साथ बी०पी०एल/अन्त्योदय परिवार सम्बद्ध होंगे जिन्हें आवश्यकता पड़ने पर अधिकतम एक क्वींटल अनाज उधार के रूप में दिया जा सकेगामूल्य, भंडारण एवं प्रशिक्षण, अनुश्रवण पर आने वाले व्यय की राशि का वहन भारत सरकार द्वारा पूर्ण रूप से किया जाता है। परिवहन इत्यादि पर 3600/- रूपये प्रति ग्रामीण अनाज बैंक खच अनुमानित है जिसका 50-50 प्रतिशत केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा वहन किया जायेगा। चिन्हित जिला :-इसकी स्थापना हेतु राज्य के निम्न 13 जिलों को चिन्हित कर लक्षित किया गया है।

Check Also

कितने मानव अंगों का प्रत्यारोपण किया जा सकता है?

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय अंग एवं …