सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : जो दिव्यांग बहुत गरीब है एवं अपने गांव से बाहर भी नहीं निकल सकते उनके लिए खासकर यह योजना सरकार के द्वारा चलाई जाती है मुफ्त में बकरियाँ वितरण योजना प्रारंभ – वर्ष 2015 से राज्य सरकार द्वारा इस योजना को प्रारंभ किया गया है।
लाभार्थी -जीविका के गरीब सदस्य।लाभांश – प्रति गरीब सदस्य को तीन-तीन बकरियों (नश्ल बारबरी, ब्लैक बंगाल और यमुना पारी) दी जाती है। तीन बकरियों की कीमत लागभग 15 हजार रूपया अधिकतम होगी ।प्रक्रिया-यह योजना 21 जिलों में 138 प्रखंडों में प्रारंभ की गई। अधिक जानकारी जीविका के स्थानीय पदाधिकारी अथवा जिला पशु एवं मत्सय संसाधन विभाग से प्राप्त की जा सकेगी।

Check Also
दिव्यांग अब ‘साथी’ के सहारे बनेंगे इंजीनियर-डॉक्टर।
🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार :दिव्यांग अब ‘साथी’ के सहारे बनेंगे इंजीनियर-डॉक्टर, …