सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : बिहार सीआरसी ऑफिस शेखपुरा पटना में 2 सालों से दिव्यांगों का ट्राई साइकिल या किसी प्रकार का सहायक यंत्र नहीं आ सका है पुरे बिहार का यह सहायक यंत्र देने वाला प्रमुख केंद्र कहलाता है लेकिन यहां पर एक भी कैलीपर ट्राई साइकिल और जितने भी सहायक उपकरण है वह मौजूद नहीं है यही स्थिति पटना की जिला कार्यालय या अन्य कार्यालय का भी है उसके अलावा बिहार के अन्य जिलों में भी एक भी यंत्र मौजूद नहीं है इस कोरोना महामरी के समय जो दिव्यांग सहायक यंत्र के सहारे ही जी सकते हैं और उनके जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है सहायक यंत्र जिससे उनके जीवन में गति और प्रगति आती है और वह नई बुलंदी को हासिल करते हैं वैसे में अरबों रुपए के खर्चे से बनाए गए केंद्र में और पूरे राज्य में जब इस महामारी काल के दौरान सहायक यंत्र मौजूद नहीं है दिव्यांगों के लिए और बिहार में 5100000 दिव्यांग मौजूद है तो इसके कारण पूरे बिहार के दिव्यांगों की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है और इस महामारी काल में अगर किसी का यंत्र टूट जाता है तो घर में बैठने के लिए ही विवश हो जाते हैं इसलिए इस महा घोटाले पर विभाग ध्यान दें ताकि मानवता शर्मसार होने से बच सके ।