सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार :- दिव्यांगजन जुड़ेंगे ऑनलाइन ईशिक्षा प्रणाली से ई पाठशाला ज्ञानकोष स्वयं दीक्षा एप संसाधन के माध्यम से दिव्यांग जनों को भी महामारी काल में शिक्षा से जोड़ा जा रहा है समय-समय पर इनको इनके सुविधा के अनुसार घर बैठे व्यवस्था मुहैया कराई जा रही है| भारत सरकार के द्वारा सभी सामाजिक कल्याण विभाग एवं दिव्यांगजन निदेशालय के द्वारा आपदा काल में सुरक्षा संरक्षण स्वास्थ्य इत्यादि को लेकर भी अनेकानेक सर्कुलर जारी होते रहे हैं जिनमें घर से ही काम कर दें का भी जिक्र है| दिव्यांग जनों के बढोत्तरी के लिए जैसे ब्रेल लिपि युक्त संसाधनों का उपयोग श्रवण क्षमता के लिए कान मशीनरी का उपयोग ब्लूटूथ रिसीवर इत्यादि मशीनरी का उपयोग किया जा रहा है|शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश के सभी शिक्षा विभाग एवं भारत स्तर पर काम कर रहे एन जी ओ को भी अनेकानेक कार्यक्रम के माध्यम से कार्य दिए गए हैं जो समय समय पर दिव्यांग जनों के लिए कार्य कर रहे|
