अब मिलेगा दिव्यांगों को उनके घर पर ही राशन दिल्ली सरकार की अनोखी पहल

सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार :अब दिल्ली में दिव्यांगों को प्राप्त होगा उनके घर पर ही राशन अब दिव्यांग अब  दिव्यांगों को नहीं होगी शारीरिक पीड़ा दिव्यांगों ने किया  दिल्ली सरकार का धन्यवाद यह योजना मार्च 2020 से इन राशन कार्डधारकों (Ration Card) के लिए डोर स्टेप डिलीवरी सर्विस (Door-Step Delivery Service) शुरू हो रही है. इस सर्विस के शुरू होने से अब हर महीने के कोटे का अनाज बिना कहीं जाए घर पर ही मिलने लगेगा।

Check Also

कितने मानव अंगों का प्रत्यारोपण किया जा सकता है?

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय अंग एवं …