सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : रेनो की नई स्कीम से विशेष रूप से दिव्यांग ग्राहकों को मिलेगा लाभ रेनो ने विशेष रूप से दिव्यांग और कमज़ोर ग्राहकों के लिए इक्सक्लूसिव स्कीम देने का ऐलान किया है। इसके अंतर्गत सब-फोर मीटर पेट्रोल वाहनों में 18 प्रतिशत के जीएसटी दर में छूट और कॉर्पोरेट डिस्काउंट ऑफर किया जाएगा। कंपनी द्वारा इस महीने दिए जा रहे ऑफर के साथ ही इसका लाभ लिया जा सकेगा। भारत सरकार के साथ मिलकर चलाए जा रहे इस नई योजना के अंतर्गतरेनो डस्टर पर 30,000 रुपए के अधिकतम डिस्काउंट के साथ-साथ क्विड और ट्राइबर पर 9,000 रुपए की छूट कंपनी दे रही है। ज़रूरी कागजातों के साथ ग्राहक देश के किसी भी रेनो डीलरशिप्स द्वारा इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। रेनो भारत के सेल्स व नेटवर्क के हेड सुधीर मल्होत्रा ने कहा कि दिव्यांगग्राहक हमारे समाज के एक अहम अंग हैं और सफर के लिए उनकी अपनी ज़रूरतें रही हैं। ऐसे में हमारा कर्तव्य बनता है कि अपने ऐसे ग्राहकों के लिए विशेष तौर पर स्पेशल स्कीम देकर इनका शुक्रिया अदा करें।
Check Also
परिवार पेंशन का नया नियम क्या है दिव्यांगों को भी करना होगा इसका पालन।
🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : पारिवारिक पेंशन में दिव्यांग आशिक दाताओं को …