सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : लखनऊ अगर मानसिक रूप से आपकी बेटी दिव्यांग है और उसकी शिक्षा को लेकर आप भी परेशान हैं तो यह खबर आपके लिए अच्छी खबर है। लखनऊ के राजकीय ममता विद्यालय में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की तरफ से निश्शुल्क शिक्षा और उसके रहने खाने की पूरी व्यवस्था की जाएगी। यहां इंटर तक की शिक्षा छह से 18 वर्ष आयु तक की बालिकाओं को दी जाएगी। प्रवेश पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर दिया जायेगा। लखनऊ जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कमलेश कुमार वर्मा ने कहा कि लखनऊ के मोहान रोड स्थित राजकीय ममता विद्यालय जीबी पंत राजकीय पालीटेक्निक के सम्मुख दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा मानसिक दिव्यांग बालिकाओं को निशुल्क शिक्षण-प्रशिक्षण देने के लिए विद्यालय संचालन किया जा रहा है।प्रवेश प्रक्रिया 2021-22 सत्र के लिए शुरू चुकी है। छह से पढ़ाई के साथ ही 18 साल तक की बालिकाओं को निश्शुल्क रहने-खाने, वस्त्र, बिस्तर तथा चिकित्सा व्यवस्था दी जाएगी। अपनी पुत्री का दिव्यांगता प्रमाण पत्र दिखाकर इच्छुक अभिवाक प्रवेश फार्म में किसी भी कार्यदिवस में कार्यालय से ले सकते हैं। मोबाइल नंबर 9621287039 पर परेशानी होने पर संपर्क कर जा सकतें है।सामाजिक मान्यता देने की पहल मानसिक रूप से विक्षिप्त को शुरू हो रही है। संयुक्त निदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण अमित कुमार सिंह ने कहा कि ऐसे सार्वजनिक स्थानों पर विभाग घूमने वाले निराश्रित मानसिक दिव्यांगों को सहारा देगा। ऐसे आश्रय घरों को लखनऊ सहित प्रदेश के सभी जिलों में खोला जाएगा। मानसिक मंदितों को जहां सड़क के किनारे, रेलवे स्टेशनों, बाजारों से लाकर रखा जाएगा। पांच करोड़ के बजट का प्रावधान भी इसके लिए किया गया है।
Check Also
कितने मानव अंगों का प्रत्यारोपण किया जा सकता है?
🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय अंग एवं …