सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : 564 दिव्यांग स्कूली बच्चों के ऑपरेशन के लिए 67.68 लाख मंजूर पटना प्रदेश में अस्थि श्रवण दृष्टि दिव्यांगता से प्रभावित बच्चों का निशुल्क ऑपरेशन शिक्षा विभाग कराने जा रहा है. इसके लिए पूरे राज्य में 564 बच्चे चिन्हित किये गये हैं, जिनका ऑपरेशन किया जायेगा. सभी ऑपरेशन महावीर आरोग्य संस्थान में होंगे. इस संदर्भ में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को बिहार शिक्षा परियोजना के.निदेशक श्रीकांत शास्त्री ने.जरूरी दिशा निर्देश दिये हैं. स्कूली.बच्चों.की शल्य चिकित्सा के लिए 67.68 लाख रुपये मंजूर किये गये हैं. जिला शिक्षा पदाधिकारियों से कहा गया है कि बच्चों की दिव्यांगता को दर्शाते हुए प्रत्येक बच्चे का अलग-अलग फोटो लिया जाये.
Check Also
कितने मानव अंगों का प्रत्यारोपण किया जा सकता है?
🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय अंग एवं …