सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : देश 73वें गणतंत्र दिवस का जश्न मनाएगा। गणतंत्र दिवस की परेड (Republic Day Parade) की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी। इसके अलावा प्रतिभाशाली युवाओं को 73वें गणतंत्र दिवस समारोह का हिस्सा बनने का अवसर मिलेगा। दर्शक परेड और बीटिंग रिट्रीट दोनों को आनलाइन देख सकेंगे बल्कि विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा भी ले सकेंगे। गणतंत्र दिवस की परेड को लाइव देखते हुए लोग देश और दुनियाभर के भारतीयों से वस्तुतः जुड़े रहेंगे और 73वें गणतंत्र दिवस के लिए अपना प्यार और एकजुटता दिखाने के लिए ‘सर्टिफिकेट ऑफ कमिटमेंट’ भी प्राप्त कर सकेंगे।आजादी का अमृत महोत्सव प्रगतिशील भारत के 75 साल और इसके लोगों, संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास के उपलक्ष्य में मनाया जा रहा है।कैसे करें रजिस्ट्रेशनर जिस्टर करने के लिए आपको https://www.mygov.in/rd2022 पर जाना होगा। इसके बाद ‘Register now’ पर क्लिक करना होगा। इसके बाद अपना विवरण दर्ज करें और अब एक ओटीपी प्राप्त होगा। इसके बाद आपको पंजीकरण प्रक्रिया को समाप्त करने के लिए इसे दर्ज करना होगा।हालांकि, यदि आप राजपथ पर परेड देखने की उम्मीद करते हैं तो आप निम्नलिखित स्थानों पर टिकट खरीद सकते हैं – सेना भवन (गेट नंबर 2), शास्त्री भवन काउंटर (गेट 3 के पास), जामनगर हाउस (इंडिया गेट के सामने), प्रगति मैदान (गेट) 1), संसद भवन स्वागत कार्यालय – संसद सदस्यों के लिए विशेष काउंटर बनाए गए हैं। 26 जनवरी को टिकट काउंटर बंद रहेंगे। कोविड दिशानिर्देश का करना होगा पालन कोरोना महामारी को देखते हुए वरिष्ठ नागरिकों और 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को राजपाथ यानी की परेड वाली स्थान पर अनुमति नहीं है। आगंतुकों के पास आईडी के साथ एक पूर्ण टीकाकरण (दोनों डोज) प्रमाणपत्र होना चाहिए। आगंतुकों से अनुरोध किया गया है कि वे शारीरिक दूरी बनाए रखें और हर समय मास्क पहनकर रखें। साथ ही पुलिस ने कहा कि विजिटर्स के लिए बैठने का स्थान (सिटिंग ब्लाक्स) सुबह सात बजे खुल जाएगा, लिहाजा लोग इसके मुताबिक ही वहां पहुंचे।
Check Also
कितने मानव अंगों का प्रत्यारोपण किया जा सकता है?
🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय अंग एवं …