सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : प्रश्न 1 क्या यह बात सही है कि राज्य सरकार द्वारा बेल्ट्रॉन को तकनीकी कर्मियों की सेवा प्रदान करने हेतु नोडल एजेंसी निर्धारित किया गया है ?
उत्तर- अस्वीकारात्मक है। विभिन्न विभागों / कार्यालयों से प्राप्त अधियाचनाओं के विरुद्ध संविदा के आधार पर प्रोग्रामर, स्टेनोग्राफर, डाटा इन्टी ऑपरेटर एवं आई०टी० ब्यॉय / गर्ल्स की सेवा, सेवा शर्त के अनुसार उपलब्ध कराई जाती है। वस्तु स्थिति है कि बेल्टॉन एकमात्र एजेंसी नहीं है।
प्रश्न 2 क्या यह बात सही है बेल्ट्रॉन द्वारा प्रोग्रामर, डाटा इन्टी ऑपरेटर सहित अन्य कर्मियों की सेवा देने पर उनके वेतन से 550 रू0 सेवा | शुल्क एवं जी०एस०टी० ली जाती है ?
उत्तर- अस्वीकारात्मक है। सूचना प्रावैधिकी विभाग, बिहार | पटना के आदेश ज्ञापांक 1116 दिनांक 31.08.2018 के आलोक में बेल्ट्रॉन की सेवा शुल्क (बेल्ट्रॉन मार्जिन) की राशि रु०550/- एवं जी०एस०टी० की राशि प्रोग्रामर, डाटा इंट्री ऑपरेटर सहित अन्य कर्मियों के वेतन से कटौती नहीं की जाती है। वस्तुतः उक्त राशि इन कर्मियों को नियत मानदेय के अतिरिक्त होती है तथा इस राशि के | व्यय का वहन राज्य सरकार के द्वारा किया जाता है।
प्रश्न 3 क्या यह बात सही है कि सेवा शुल्क एवं जी०एस०टी० लेने के बावजूद बेल्ट्रॉन द्वारा इन कर्मियों के वेतनादि की राशि, उर्मिला इन्फोटेक के खाते में दी जाती है, जो मनमाने ढंग से कटौती कर कर्मियों के खाते में राशि स्थानांतरित करता है ?
उत्तर – अस्वीकारात्मक है। संविदा के आधार पर उपलब्ध कराए गए कर्मी यथा डाटा इन्टी ऑपरेटर प्रोग्रामर सहित अन्य कर्मी निगम (बेल्ट्रॉन) के कर्मी नहीं होते हैं, चयनित सर्विस प्रोवाइडर (मे० उर्मिला इन्फो सॉल्यूसन) द्वारा इन्हें अभिनियोजन हेतु संविदा पर उपलब्ध कराया जाता है और इनकी ई०पी०एफ०/ ई०एस०आई० आदि वैधानिक कटौतियों का दायित्व उनका है।