सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार :समावेशी शिक्षा के तहत स्कूलों में विशेष विद्यार्थी यानी दिव्यांग विद्यार्थियों का नामांकन होना है। इनके नामांकन में बिहार देश में उत्तरप्रदेश और महाराष्ट्र के बाद तीसरे स्थान पर है। कक्षा एक तक की बात करें तो बिहार एक लाख 41 हजार 67 विद्यार्थी नामांकित हैं। वहीं उत्तरप्रदेश में सबसे ज्यादा तीन लाख 16 हजार 896 और महाराष्ट्र में दो लाख 76 हजार 816 दिव्यांग विद्यार्थी नामांकित हैं। यू- डायस रिपोर्ट 2020-21 की मानें तो बिहार में पिछले साल की तुलना में इस बार 25 हजार अधिक दिव्यांग विद्यार्थी नामांकित हुए हैं।1.41लाख दिव्यांग छात्र हैं नामांकित राज्य भर में 89 हजार हैं बिहार में दिव्यांग छात्रों के नामांकन की स्थिति नामांकन सबसे एक से 5वीं तक ज्यादा कक्षा एक से 5वीं तक में ऊपर की कक्षा में जाते-जाते संख्या हो जाती है प्रदेश भर के स्कूलों में दिव्यांग विद्यार्थियों का नामांकन तो बढ़ा, लेकिन जैसे-जैसे ऊपर की कक्षाओं में बच्चे जाते हैं, नामांकन कम होती जाती है। काफी संख्या में बच्चे ड्रॉपआउट हो जाते है। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के यू-डायस रिपोर्ट कहती है कि बिहार में जहां कक्षा एक से पांचवीं तक 89 हजार 269 ‘विद्यार्थी नामांकित हैं वहीं कक्षा छठीं से आठवीं में जाकर लगभग आधा हो छठीं से 8वीं तक. कुल एक से 8वीं तक 9वीं और 10वीं में 11वीं और 12वीं में कुल एक से 12वीं तक 39246 ,43754,133023,6316,1728 कक्षा एक से आठवीं तक 219754 कक्षा एक से 12वीं तक 276816 बात करें तो हर कक्षा में छात्रों की संख्या अधिक है। कक्षा एक से आठवीं तक 74 हजार 386 छात्र हैं वहीं छात्राएं 58 हजार 637 हैं। नौवीं और दसवीं में मात्र 2912 छात्रा और 3404 छात्र नामांकित हैं। ग्यारहवीं और 12वीं में छात्रा 783 और छात्र 945 हैं। वहीं कक्षा एक से 12वीं तक की बात करें तो छात्रा 62 हजार 332 और छात्र 78 हजार 735 नामांकित हैं। महाराष्ट्र दूसरे स्थान पर 141067 जाते हैं। छठीं और आठवीं में यह संख्या 43 हजार 754 रह जाती है। वहीं नौवीं और दसवीं में संख्या घट कर 6316 तक रह जाती है। 11वीं और 12वीं में मात्र 1728 विद्यार्थी ही नामांकन ले पाते हैं। ज्यादातर विद्यार्थी आगे की कक्षा में जाने से पहले ड्रॉपआउट हो जाते हैं।छात्र से कम हैं छात्रा नामांकित स्कूल में दिव्यांग छात्रों के नामांकन की उत्तरप्रदेश पहले नंबर पर कक्षा एक से आठवीं तक 306894 कक्षा एक से 12वीं तक 316896 नामांकन करवाया।
Sarvpratham News Latest Online Breaking News
