पंजाब सरकार दिव्यांग सेल गठित करने के आदेश दिए गए हैं।

सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : एक अहम फैसला लेते हुये पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दिव्यांग लोगों को राहत देने का फैसला किया है. पंजाब सरकार की ओर से दिव्‍यांगों को लेकर समर्पित तौर पर दिव्यांग सेल गठित करने के आदेश दिए गए हैं. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि समर्पित सेल के गठन को लेकर समाज के इस वर्ग की ओर से काफी समय से मांग की जा रही थी.सीएम मान ने कहा कि दिव्यांग व्यक्तियों को उनके कल्याण के लिए सरकार की विभिन्न स्कीमों और प्रोग्रामों का लाभ लेने के लिए बहुत सी समस्याएँ पेश आतीं थीं.बहुत बार इन लोगों को अपने काम के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता था. हालांकि अब यह समर्पित सेल दिव्यांग व्यक्तियों के लिए सिंगल विंडो प्लेटफार्म के तौर पर काम करेगा जिससे वह कल्याण स्कीमों का अधिक से अधिक लाभ उठा सकेंगे.इसी तरह मुख्यमंत्री ने कहा कि दिव्यांग व्यक्ति इस सेल के बारे अपनी शिकायत भी दर्ज करवा सकते हैं और इसके कामकाज को और कारगर बनाने के लिए अपने सुझाव भी दे सकते हैं. भगवंत मान ने कहा कि इस प्रयास से समाज के इस वर्ग के लोग अपना जीवन सम्मान से बसर करन के योग्य होंगे. समाज के सभी वर्गों के कल्याण को यकीनी बनाने के लिए अपनी सरकार की वचनबद्धता को दोहराते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सम्बन्ध में कई ऐतिहासिक कदम उठाए गए हैं.उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भी उनकी सरकार सभी कल्याण स्कीमों का लाभ समयबद्ध ढंग से जरूरतमंद और कमज़ोर वर्गों तक पहुंचे इसके लिए भरपूर कोशिशें करती रहेगी. भगवंत मान ने कहा कि राज्य सरकार पंजाब की तरक्की और यहां के लोगों की ख़ुशहाली को यकीनी बनाने के लिए अथक कार्य कर रही है।

Check Also

दिव्यांगों को भारतीय सेना के कैंटीन में मिलेगा विशेष सुविधा।

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : भारतीय सेना की सीएसडी में शॉपिंग …