सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : अब तक बिहार से बाहर इलाज करा रहे मानसिक रोगी अब अपना इलाज बिहार में ही करा सकेंगे। बिहार के मानसिक रोगियों का कोईलवर में ही इलाज हो सकेगा। राज्य सरकार की पहल पर बिहार के एकमात्र मानसिक आरोग्शाला की स्थापना भोजपुर के कोईलवर में की गयी है। स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर यहां मानसिक आरोग्यशाला भवन बनाने का कार्य पूरा हो गया है। एक सौ एकड़ में मानसिक आरोग्शाला भवन एवं परिसर बनकर तैयार हो गया है। फिलहाल, राज्य के गंभीर रूप से मानसिक रोग से ग्रसित मरीजों को इलाज के लिए वर्तमान में मानसिक आरोग्यशाला, रांची, झारखंड या उत्तरप्रदेश के आगरा स्थित मानसिक आरोग्यशाला में इलाज के लिए जाना पड़ता है। मुख्यमंत्री जल्द करेंगे नए भवन का निर्माण सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों जल्द ही कोईलवर स्थित मानसिक आरोग्यशाला भवन का उद्घाटन होगा। करीब 124 करोड़ रुपये खर्च कर नये भवन का निर्माण किया गया है। नये भवन में मरीजों के आउटडोर इलाज के साथ ही भर्ती मरीजों के इलाज की भी बेहतर व्यवस्था की जा सकेगी। वर्तमान में मानसिक रोगियों के आउटडोर में इलाज किए जाने और भर्ती मरीजों के इलाज की व्यवस्था तात्कालिक तौर पर शुरू कर दी गयी है। कोईलवर स्थित मानसिक आरोग्यशाला में वर्तमान में 94 भर्ती मरीजों का इलाज किया जा रहा है। इनमें महिला एवं पुरुष दोनों मानसिक रोगी शामिल है।
Check Also
कितने मानव अंगों का प्रत्यारोपण किया जा सकता है?
🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय अंग एवं …