सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : जयपुर आधार कार्ड, पैन कार्ड, मूल निवासी प्रमाण पत्र जैसे कई कामों के लिए अब दिव्यांग, बुजुर्गों, विधवा या सिलिकोसिस से बीमार व्यक्ति को ई-मित्र केंद्र या कियोस्क पर नहीं जाना पड़ेगा। उनका हर काम घर बैठे होगा। यहां तक कि ई-मित्र संचालक खुद घर आकर आपके सारे काम पूरे करेगा। खास बात ये है कि इस सुविधा के लिए कोई चार्ज भी नहीं लिया जाएगा। ये सुविधा शुरू होने के बाद बुजुर्ग, दिव्यांग या विधवा महिला घर बैठे अपनी सामाजिक पेंशन के वेरिफिकेशन, आवेदन से लेकर हर वह काम जो ई-मित्र के जरिए होते हैं, वो करवा सकेंगे।दरअसल, प्रदेश में लाखों सीनियर सिटीजन, दिव्यांग, विधवा व सिलिकोसिस पीड़ित मरीज हैं। पेंशन वेरिफिकेशन, राशन कार्ड में नाम जुड़वाने, जाति, मूलनिवासी प्रमाण पत्र, पेंशन, पालनहार योजना आदि में नाम जुड़वाने जैसे 10 से ज्यादा काम हैं, जिन्हे करने के लिए अबतक ई-मित्र तक जाना जरूरी होता था। घंटों कतार में लगना पड़ता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। बजट में हुई घोषणा के मुताबिक अब सीएम अशोक गहलोत ने ‘मुख्यमंत्री हमारी जिम्मेदारी योजना’ शुरू की है, जिसमें ये सर्विस इन कैटेगरी के लोगों को फ्री और घर बैठे उपलब्ध करवाने का निर्णय किया गया है।
