सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : भारत के दिव्यांगों को मौजूदा समय 2023 में, भारत में 3 करोड़ से भी अधिक आबादी शारीरिक एवं मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों की है, जो आशा करते हैं कि प्रधानमंत्री विकलांग लोन योजना से उसे लोन मिलेगा.भारत के विकलांगों के आशा के अनुरूप दिव्यांगजन स्वावलंबन योजना से लोन लेने का प्रावधान है. अगर कोई विकलांग व्यक्ति है लोन लेना चाहता है तो वह पंजाब नेशनल बैंक, आईडीबीआई बैंक, आंध्रा बैंक एवं राज्यों के ग्रामीण बैंकों से संपर्क स्थापित कर सकते हैं.Viklang loan yojana के तहत अधिकतम ₹50 लाख तक का लोन लिया जा सकता है. इस लोन के लिए ब्याज दर 5% से लेकर 9% प्रतिवर्ष है. यह सच्चाई है कि विकलांग लोन लेना थोड़ा मुश्किल कार्य है. आप धैर्य के साथ काम करेंगे तो आपको लोन मिल सकता है.इसके अलावा भारत के लगभग सभी राज्यों में वहां की सरकार कुछ ना कुछ विकलांगों के लिए लोन योजना चला रही है. इन योजनाओं से भी अतिरिक्त लाभ लिया जा सकता है।
Check Also
परिवार पेंशन का नया नियम क्या है दिव्यांगों को भी करना होगा इसका पालन।
🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : पारिवारिक पेंशन में दिव्यांग आशिक दाताओं को …