सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : डॉक्टर साहब दवा तो लिख दिए हैं लेकिन कौन-कौन सी दवा कब लेना है इसका पता कैसे लगाया जाए डॉक्टर के पर्ची को देखकर दिव्यांग व्यक्ति एवं सामान्य व्यक्ति डॉक्टर के लिखावट को इस प्रकार समझें (1) AC का मतलब खाना खाने से पहले दवा को लेना है (2)DC खाना खाने के बार (3) QD का मतलब दिन में चार बार (4) SOS का मतलब जब जरूरत हो तब (5) OD का मतलब दिन में एक बार (6)TD का मतलब दिन में तीन बार (7)BD का मतलब दिन में दो बार दिव्यांगों को किसी का मदद नहीं लेना पड़े और वह अपने से आत्मनिर्भर और सब लंबी बन सके इसलिए हमारी छोटी सी जानकारी दिव्यांगों की मुस्कान है हमारी पहचान।
