इस तरह आपका स्मार्टफोन रहेगा सिक्योर, Google ने जारी किया ये फीचर…

सर्वप्रथम न्यूज़  सौरभ कुमार :आप अपने स्मार्टफोन की सिक्यूरिटी को लेकर हमेशा चिंतित रहते है, तो यह ख़बर आपके लिए है। Google ने Android स्मार्टफोन्स के लिए नया सिक्युरिटी फीचर जारी किया है। Google ने फिजिकल सिक्युरिटी की जारी की है। देखा गया हैं कि ज्यादातर साइबर क्राइम के मामले में हैकर्स स्मार्टफोन के जरिए ही यूजर्स के ऑनलाइन क्रेडेंशियल्स की चोरी करते हैं। यही वजह है कि साइबर सिक्युरिटी ब्रीच को रोकने के लिए कंपनियों को काफी मशक्कत करनी पड़ती हैं।

Google ने इसी को ध्यान में रखते हुए यूजर्स के लिए टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन फीचर को इंट्रोड्यूस किया है जो यूजर्स को स्मार्टफोन ऐप्स के ऑनलाइन क्रेडेंशियल्स वाले साइबर अटैक से बचा सकते हैं। कंपनी ने यूजर्स के लिए सिक्युरिटी को भी जारी किया है जो अकाउंट को हैकर्स से बचा सके। साइबर अटैक के बढ़ते खतरों को ध्यान में रखते हुए Google ने Android स्मार्टफोन को फिजिकल की को बदल दिया है।

Google ने स्मार्टफोन में इस फीचर को जोड़कर यूजर्स को किसी अन्य डिवाइस के जरिए सिक्युरिटी को कैरी करने के को खत्म कर दिया है। इस तरह से अब आपका Android स्मार्टफोन भी एक सिक्युरिटी की की तरह काम करेगा जो आपको संभावित साइबर अटैक से बचाएगा।

टू-फैक्टर वेरिफिकेशन की तरह ही सिक्युरिटी की आपके द्वारा विजिट किए गए वेबसाइट के बारे में बताएगा कि वह वेबसाइट कही फेक तो नहीं है। Google का यह फीचर Android 7 और उससे ऊपर के स्मार्टफोन के लिए उपलब्ध होगा। इस बदलाव से लगभग 50 फीसद से ज्यादा Android यूजर्स को इस फीचर का फायदा मिलेगा। फिलहाल यह फीचर Google क्रोम और Google अकाउंट में काम कर रहा है। कंपनी जल्द ही इसका दायरा बढ़ा सकती है।

कैसे सेट करें फिजिकल सिक्युरिटी की

 

1.Google के फिजिकल सिक्युरिटी की के सेटिंग्स के लिए यूजर्स को Android फोन के Google सेटिंग्स ऑप्शन में जाएं।

 

2. 2-स्टेप वेरिफिकेशन को सर्च करें

 

3. सिक्युरिटी की ऑप्शन में जाकर अपने स्मार्टफोन को फिजिकल सिक्युरिटी की डिवाइस के तौर पर सेलेक्ट करें

 

4. साइन इन करें, यह ध्यान जरूर रखें कि आपका ब्लूटूथ ऑन हो, इसके बाद आप डिवाइस में साइन इन कर पाएंगे।

Check Also

कितने मानव अंगों का प्रत्यारोपण किया जा सकता है?

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय अंग एवं …