सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : रेलवे फाटक पर दोनों ओर लगे बैरियर पर पीले व काले रंग की एक फुट चौड़ी पट्टी एक के बाद एक (Alternatively) निम्नलिखित कारणों से की जाती है:-रोड ट्रैफिक को गेट बन्द होने पर दूर से ही दिख जाये और वाहन बैरियर से पहले ही रुक जायें। काले रंग का पीले रंग के साथ कंट्रास्ट सबसे अच्छा होता है। इसलिए ये रंग चुने गये। अब फ्लोरोसेंट कलर और रेट्रोरिफ्लेक्टिव एड्हेसिव प्लास्टिक टेप भी आ गया है तो काले और पीले रंग की जगह इस टेप की एक फुट चौड़ी पट्टियाँ काट कर चिपकाई जाती हैं। जब इन रेट्रोरिफ्लेक्टिव पट्टियों पर रोड वाहन की हेड लाइट पड़ती है तो ये बहुत दूर से बहुत तेज चमकती हैं।इस तरह का प्लास्टिक रेट्रोरिफ्लेक्टिव एड्हेसिव टेप बाजार में आता है हर कलर और हर साइज में। रेलवे इसको स्टोर विभाग के थ्रो खरीद कर रेलवे फाटक के बैरियर पर लगा देती है।

Check Also
अंगदान महादान को जल्द अपना कर इस अवकाश का आनंद लीजिए भारत के मानव।
🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : सरकारी नौकरी वालों की मौज अब …