दिव्यांग कर्मचारियों को मिलने वाला विशेष सुविधा

सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : दिव्यांग जनों से संबंधित समस्या पर विचार करते हुए भारत सरकार से मांग किया जा रहा है दिव्यांग जनों के बच्चों की ट्यूशन की जो खासकर सरकारी कर्मी हैं या केंद्र सरकार के हो अथवा राज्य सरकार की हो या भारत के किसी भी विभाग से संबंधित क्यों ना हो दिव्यांग अधिनियम 2016 के अंतर्गत उनको बच्चों को पढ़ने के लिए tution fee वर्ष भर में ₹25000 या उससे अधिक एवं टैक्स में छूट दी जाती है वह सरकार लागू करें किसी भी परिस्थिति में इसे हटाया ना जाए दिव्यांग जनों की समस्या को हम सरकार और समाज के बीच रखते हुए आप तक पहुंचा रहे हैं|सभी राज्य के मुख्यमंत्री एवं भारत के प्रधानमंत्री से अपील है भारत सरकार के समाज अधिकारिता मंत्रालय से अपील है इससे संबंधित सर्कुलर को सभी विभागों में लागू करवाएं||

Check Also

समाज कल्याण विभाग एवं नि:शक्त आयुक्त कार्यालय दिव्यांग का न्यायालय दिव्यांग के लिए बदल गया।

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ : तोशियास सचिव सौरभ कुमार ने बिहार के सभी …