सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : देश के दिव्यांगों को उनके संवैधानिक अधिकार से जोड़ने एवं रेल में सभी सुविधाओं को बहाल करने के लिए वचनबद्ध है तोशियास संस्था दिव्यांगों की मुस्कान है हमारी विशेष पहचाDate of Action 26/04/2021Remarks नियम 506.1 और 506.2 के संबध में नोट IRCA coaching Tariff no. 26 (पार्ट-1) Volume-1 मे नियमानुसार सभी कोटियो के विकलागं व्यक्तियों से संबंधित रोगियो की कुर्सिया, बच्चो की ठेला कुर्सिया, पहिया कुर्सिया बच्चा गाड़िया और हस्तपरिचालित/आटो तिपाहिया साईकिले चाहें वे सिमटने वाली हों या न सिमटने वाली, सुधारिकत स्कूटर और मशीनीकत तिपहिया मोपेड, जब उसी डिब्बे में ले जानी हों जिसमें उनके मालिक यात्रा कर रहें हो, तब सरकारी डाक्टर से आशय का प्रमाण-पत्र कि वह व्यक्ति विकलाग है, और भार्गरक्षी की सहयता के बिना यात्रा नही कर सकता और सह-यात्रियो को सहमति से वे सभी दर्जे में नि:शुल्क ले जाई जा सकती है, बशर्ते कि कुर्सिया और बच्चा गाड़िया फोल्ड कि जा सकती है और उन्हे डिब्बे के अंदर ले जाया जा सकता हो। जो कुर्सिया और बच्चा गाड़िया सवारी डिब्बे में न रखी जा सकती हो, उन्हे ब्रेकयान मे नि:शुल्क ले जाया जा सकता है, बशर्ते कि ब्रेकयान में स्थान उपलब्ध हो और वे उसी गाड़ी से ले जाई जा सकती हों जिसमें उनके मालिक यात्रा कर रहे हों।

रेल में सभी सुविधाओं को बहाल करने के लिए वचनबद्ध है
Officer Concerns To
Officer Name
Neeraj Sharma
Officer Designation
ED PM
Contact Address
Railway Board Rail Bhavan
Email Address
edpm@rb.railnet.gov.in