सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार :73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत के लिए अच्छी खबर है। वर्ल्ड बैंक ने भारत के साथ अपने 75 वर्ष के रिश्तों का उल्लेख करते हुए बुधवार को कहा कि इन वर्षों में भारत ने उल्लेखनीय मुकाम हासिल करते हुये ऋण लेने वाले देश की टैग से मुक्त होकर अब दान देने वाला देश बन गया है। जिस प्रकार से भारतीय रेलवे एवं अन्य प्रतियोगिता परीक्षा में परीक्षार्थियों के साथ घटना घट रही उससे तो यही साबित होता है की देश के 60% युवा बेरोजगार और कर्जदार हो रहे और देश कर्ज लेने वाला देश नहीं कर्ज देने वाला देश बन रहा है जहां हर 20 में से दो व्यक्ति भूखा सो रहा है वहां भारत कर्ज देने वाला देश बन रहा है इस पर हम नाज करें या शरम करे इससे तो यही साबित होता है कि हाथी के दांत दिखाने के कुछ और खाने के कुछ और ।
Check Also
भारतीय सांसद की कार्य का सच्चाई।
🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज सौरभ कुमार : भारतीय संसद में तीन साल में मंत्रियों …