शरीर से असमर्थ लोगों को मिलेगा जन समर्थ लोन

सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार:दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बनने के लिए लोन सरकारी स्कीम के तहत लोन लेना अब शायद आसान हो जाएगा। दरअसल वित्त मंत्रालय ने ‘जन समर्थ’ नामक पोर्टल बनाया है। एनआईसी के सूत्रों ने बताया कि इस पोर्टल का शुभारंभ आगामी छह जून को होने जा रहा है। इस पोर्टल से 14 सरकारी स्कीम के तहत लोन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। फिलहाल, चार श्रेणी के लोन के लिए आवेदन करने की सुविधा होगी। इनमें शिक्षा, कृषि इन्फ्रास्ट्रक्चर, कारोबार शुरुआत एवं जीवनयापन लोन शामिल हैं। लोन के आवेदन से लेकर उसकी मंजूरी तक, सब काम जन समर्थ पोर्टल से ऑनलाइन होगा। पोर्टल में आवेदक अपने लोन की स्थिति भी देख सकेंगे। आवेदक लोन नहीं मिलने पर उसकी शिकायत भी ऑनलाइन कर सकेंगे।तीन दिनों में आवेदक की शिकायत का निपटान करना होगा। जानकारों के मुताबिक, जन समर्थ पोर्टल पर आवेदक के साथ बैंक एवं लोन देने वाली विभिन्न प्रकार की छोटी-बड़ी संस्थाएं भी उपलब्ध होंगी, जो लोन के लिए आने वाले आवेदन पर अपनी मंजूरी देंगी। पोर्टल पर एक आवेदक को दो-तीन बैंकों से लोन लेने की पेशकश हो सकती है और जिस बैंक की ब्याज दर कम होगी, आवेदक उससे लोन ले सकेगा। अभी इस पोर्टल से बैंक समेत 125 से अधिक वित्तीय संस्थाएं जुड़ चुकी है। दरअसल वित्त मंत्रालय और कारपोरेट मामलों का मंत्रालय आगामी 6-12 जून तक एक साथ 75 शहरों में आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है शरीर से और समर्थ लोगों को मिलेगा जन समर्थ लोन।

Check Also

अंगदान महादान को जल्द अपना कर इस अवकाश का आनंद लीजिए भारत के मानव।

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : सरकारी नौकरी वालों की मौज अब …