सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : दिव्यांगों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी अब दिव्यांगों को मिलेगा दिव्यांग बैटरी चालीत साइकिल पर विशेष छूट इलेक्ट्रिक वीकल पॉलिसी के तहत ई-साइकलों की खरीद पर सब्सिडी देने के लिए दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने पोर्टल लॉन्च कर दिया गया है । इस पोर्टल के जरिए कंपनियां खरीदारों को सब्सिडी देने के लिए आवेदन कर सकेंगी। जांच के बाद हफ्ते भर के अंदर सब्सिडी की रकम सीधे खरीदार के खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी। पोर्टल के जरिए आवेदन करने के लिए विभाग ने उन कंपनियों को लॉगिन आईडी और पासवर्ड देने भी शुरू कर दिए हैं, जिन कंपनियों की इलेक्ट्रिक साइकलों के मॉडल अप्रूव किए गए हैं।ई-साइकलों की खरीद पर दिल्ली सरकार 5,500 रुपए की सब्सिडी देगी। साथ ही शुरुआती एक हजार खरीदारों को 2 हजार रुपए का अतिरिक्त इंसेंटिव भी दिया जाएगा। ऐसे में इन एक हजार लोगों को ई-साइकल खरीदने पर कुल 7,500 रुपए तक की छूट मिल सकेगी। वहीं ई-कार्गो साइकल की खरीद पर कुल कीमत का 33 प्रतिशत तक इंसेंटिव मिलेगा, जो अधिकतम 15 हजार रुपए होगा। यानी कार्गो साइकल खरीदने पर 15 हजार रुपए तक की छूट मिल सकती है। ये अलग तरीके से डिजाइन की गई साइकलें होंगी, जिनमें पीछे सामान रखने के लिए कैरियर या बास्केट भी लगी होंगी। पुरानी गाड़ी स्क्रैप करवा कर उसके बदले में ई-साइकल खरीदने वालों को भी दो से तीन हजार रुपए तक की छूट अलग से मिलेगी। हालांकि, यह ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर (OEE) या डीलर के द्वारा की जाने वाली गाड़ी की जांच और मैचिंग के नतीजों पर निर्भर करेगा कि बदले में कितने रुपये की छूट और दी जा सकती है।दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गेहलोत ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी शेयर करते हुए कहा कि इससे दिल्ली में प्रदूषण को रोकने में काफी ये अलग से डिजाइन की गई साइकलें होंगी शुरुआती एक हजार लोगों को ई-साइकल खरीदने पर मिलेगी 7,500 रुपये की छूट ई-कार्गो साइकल की खरीद पर कुल कीमत का 33 प्रतिशत (अधिकतम 15 हजार रुपए) तक इंसेंटिव मिलेगा अभी कुल 10 हजार साइकलों की खरीद पर सब्सिडी देने का ऐलान मदद मिलेगी । दिल्ली सरकार ने अपनी इलेक्ट्रिक वीकल पॉलिसी के तहत पूरी दिल्ली में जो चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया है, वह भी ई-साइकल खरीदने वालों के लिए फायदेमंद साबित होगा ।अधिकारियों ने बताया कि सरकार ने अभी 4 कंपनियों के 13 ई-साइकल मॉडल्स को मंजूरी दी है। इनमें मॉडल 2 कार्गो साइकिल के और बाकी के 11 मॉडल पैसेंजर ई-साइकल के हैं। इन साइकलों की कीमत 30 हजार रुपए से लेकर 54 हजार रुपए तक है, जो अलग अलग रेंज पर आधारित हैं। कुछ अन्य कंपनियों ने भी मंजूरी के लिए आवेदन दिए हुए हैं, जिन पर विचार चल रहा है। अधिकारियों के मुताबिक, ई-साइकल खरीदते वक्त खरीदार को पूरा पेमेंट करना होगा।
