टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड दौरे की शुरुआत छह विकेट की शानदार जीत के साथ की. टीम इंडिया ने ऑकलैंड के ईडन पार्क न्यूजीलैंड से मिले 204 रनों का विशाल लक्ष्य श्रेयस अय्यर और केएल राहुल के ताबड़तोड़ अर्धशतकों की बदौलत 19 ओवर में हासिल कर लिया. अय्यर ने 29 गेंदों पर नाबाद 58 रन बनाए, जबकि राहुल ने 27 गेंदों पर 56 रन की पारी खेली.204 रन के लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं था. वो भी तब जबकि रोहित शर्मा दूसरे ही ओवर में पवेलियन लौट गए.
हालांकि इसके बाद केएल राहुल और विराट कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 99 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी की. हालांकि ये दोनों खिलाड़ी एक के बाद एक पवेलियन लौट गए. राहुल 27 गेंदों पर 56 रन बनाकर ईश सोढ़ी की गेंद पर टिम साउदी को कैच थमा बैठे. टी20 में अपने दसवें अर्धशतक में राहुल ने 4 चौके और 3 छक्के लगाए. राहुल 10वें ओवर की छठी गेंद पर आउट हुए. इसके छह गेंद बाद ही कप्तान विराट कोहली 32 गेंदों पर 45 रन बनाकर चलते बने.
It’s in the bag!
@ShreyasIyer15's
*, @klrahul11's
and @imVkohli's
take #TeamIndia home. #NZvIND pic.twitter.com/B0nqmWiqMr
— BCCI (@BCCI) January 24, 2020
उन्हें टिकनेर ने गुप्टिल के हाथों कैच कराया. विराट ने 3 चौके और एक छक्का लगाया. विराट और राहुल के आउट होने के बाद टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी शिवम दुबे और श्रेयस अय्यर पर आ गई. हालांकि दुबे ने9 गेंद पर 13 रन बनाकर ईश सोढ़ी की गेंद पर साउदी का कैच दे बैठे.
उनके बाद श्रेयस अय्यर और मनीष पांडे ने टीम को और कोई झटका नहीं लगने दिया. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए नाबाद 62 रनों की साझेदारी की. अय्यर ने अपनी 29 गेंद पर 58 रनों की पारी मेें 5 चौके और तीन छक्के लगाए. वहीं मनीष पांडे 12 गेंदों पर 14 रन बनाकर नाबाद रहे.