सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार: पटना : बिहार के करीब दो हजार मदरसों में नये शैक्षणिक सत्र (वर्ष 2019-20) से ड्रेस कोड लागू हो जायेगा. ड्रेस कोड विद्यार्थियों के अलावा शिक्षकों के लिए भी बनाया गया है. बिहार मदरसा बोर्ड ने इसके लिए बाकायदा नियम कायदे तैयार कर लिये हैं. अभी तक मदरसों में किसी तरह का ड्रेस कोड प्रभावी नहीं था. मदरसों का नया सत्र रमजान के बाद जून माह में शुरू होगा . छात्र सफेद कुर्ते तो छात्राएं होंगी हरे रंग की समीज में : आधिकारिक जानकारी के मुताबिक छात्राओं को अब हरे रंग की समीज और सफेद रंग का सलवार पहनना होगा. दुपट्टे का रंग सफेद तय किया गया है. छात्रों को सफेद रंग का कुर्ता-पजामा और टोपी पहन कर मदरसाें में पहुंचना पड़ेगा. छात्रों की भांति शिक्षक भी कुर्ता, पजामा और टोपी पहनकर मदरसा जायेंगे. इस तरह मदरसा बोर्ड में पहली बार ड्रेस कोड प्रभावी कर दिया जायेगा. इस आशय के निर्देश सभी मदरसों को भेज दिया गया है. यह ड्रेस कोड मदरसों की सभी कक्षाओं के लिए होगा. मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष अब्दुल क्यूम अंसारी ने बताया कि ड्रेस कोड से बच्चों और शिक्षकों की पहचान में एकरूपता आ सकेगी. इससे अनुशासन भी दिखेगा. अंसारी के मुताबिक मदरसों में परंपरा को आधुनिकता से जोड़ने के प्रयास के संदर्भ में कई कदम उठाये जा रहे हैं.
Check Also
कितने मानव अंगों का प्रत्यारोपण किया जा सकता है?
🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय अंग एवं …