सर्वप्रथम न्यूज़ पटना : 3 दिसंबर, विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर तोषियास संस्था द्वारा नंदन टावर, कॉलोनी मोड, कंकड़बाग, दिव्यांग लोगों का विज्ञान और तकनीक के माध्यम से मदद के लिये बनाये गये मॉडलों का एक प्रदर्शनी लगाया गया। इस बात की जानकारी देते हुए संस्था के सचिव सौरव कुमार ने बताया कि बिहार के जाने-माने इन्नोवेटर योगेश कुमार से तकनीकी प्रशिक्षण ले रहे दिव्यांग द्वारा कई मॉडल विकसित किया गया है। दिव्यांग छात्रों का आत्म विश्वास बढ़ाने औऱ उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से योगेश द्वारा दिव्यांग छात्रों को मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक से संबंधित बेसिक जानकारी निशुल्क दी जा रही है। इस प्रदर्शनी में कई ऐसे मॉडल को प्रदर्शित किया, जो दिव्यांगों को उनके दैनिक कार्यों को आसान करने में सहायक होगा। इस प्रदर्शनी की सबसे अनोखी बात यह है कि योगेश के मदद से दिव्यांग लोगों के मदद के लिये बनाये गये मॉडल दिव्यांग द्वारा ही बनाया गया है।नेत्रहीन के लिये फोल्डेबल इलेक्ट्रॉनिक ब्लाइंड स्टिक और सेन्सर युक्त टोपी आकर्षण का केंद्र रहा। ब्लाइंड स्टिक और सेन्सर युक्त कैप की मदद से नेत्रहीन बहुत आसानी से अपने रोजमर्रा का काम कर सकते है।बूढ़े, बीमार, लाचार और दिव्यांगों को घरेलू उपकरणों को ऑन ऑफ करने में होने वाले परेशानी को देखते ऑटोमैटिक एक्सटेंशन बोर्ड बनाया है। जिसके द्वारा टॉर्च और किसी भी रिमोट से पंखा, बल्ब, जैसे की भी उपकरण को ऑन ऑफ कर सकते हैं।
दिव्यांगों के काम आने वाले वैशाखी में भी स्प्रिंग/शॉकर लगा कर, उससे होने वाले जर्क को कम किया गया है।
योगेश के नेतृत्व में अमित कुमार, सुमन कुमार वर्मा, संजय भंडारी, विकास शर्मा, गुड्डु कुमार, और अरविंद कुमार उपस्कर/ उपकरण को खूब सराहा गया।।इसके पूर्व सभी प्रतिभागी ने भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद को पुष्पांजलि अर्पित कर जन्मदिन मनाया।
अधिवक्ता विकास कुमार ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया जबकि संस्था के सचिव सौरभ ने धन्यवाद ज्ञापन किया। सचिव सौरभ कुमार ।
Sarvpratham News Latest Online Breaking News


