Nirbhaya Gang Rape Case: चारों दोषियों को 22 जनवरी की सुबह दी जाएगी फांसी

साल 2012 में हुए बहुचर्चित निर्भया गैंगरेप केस में 4 दोषियों के खिलाफ कोर्ट ने डेथ वारंट जारी किया है. चारों दोषियों को 22 जनवरी को सुबह 7 बजे फांसी दी जाएगी. वहीं दोषियों के वकील ने कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट में क्‍यूरेटिव पिटिशन डालेंगे.

JUST READ: भारत में 8 श्रम कानून आप भूल नहीं सकते हैं

पटियाला हाउस कोर्ट में दोषियों के वकील ने दलील दी कि वह अपने मुवक्किलों से नहीं मिल पाए हैं. वकील ने दावा किया कि उनके मुवक्किलों को जेल में टॉर्चर किया गया है. बचाव पक्ष के वकील ने क्यूरेटिव पिटीशन दायर करने के लिए कोर्ट से मोहलत देने की भी मांग की.

JUST READ:  दिव्यांगों को सेंटर जाने से मिलेगा छुटकारा UIDAI ने शुरू की नई सर्विस

निर्भया की मां के वकील ने कोर्ट मं कहा कि किसी भी दोषी की कोई याचिका पेंडिंग में नहीं है, लिहाजा अब डेथ वारंट जारी हो सकता है. डेथ वॉरंट के बाद भी दोषियों के पास मौके होंगे.मालूम हो किे इस मामले में पिछले 1 महीने के दौरान तकरीबन 3 याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट और पटियाला हाउस कोर्ट से खारिज हो चुकी हैं.

Check Also

दिव्यांगों को भारतीय सेना के कैंटीन में मिलेगा विशेष सुविधा।

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : भारतीय सेना की सीएसडी में शॉपिंग …