सर्वप्रथम न्यूज़ : तोशियास सचिव सौरभ कुमार के प्रयास से दिव्यांगों के जीवन में आया खुशहाली अब दिव्यांग विदेश का भी सफर करेंगे विदेश जाने के इच्छुक दिव्यांगों को सामान्य पासपोर्ट के लिए अलग से अपॉइंटमेंट लेने की जरूरत नहीं है। पासपोर्ट कार्यालय ने दिव्यांगों को न केवल वॉक इन की सुविधा प्रदान की है। इसके अलावा पासपोर्ट कार्यालय जल्द ही दिव्यांगों के लिए पासपोर्ट मेला भी लगाने वाला है।
इसमें केवल मूक-बधिर, दृष्टिबाधित, अस्थि बाधित सहित अन्य दिव्यांग ही भाग ले सकेंगे। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी ने बताया कि उन्हें यह विचार तब आया जब एक मूक-बधिर दिव्यांग पासपोर्ट मेले में पहुंचा था। दिव्यांग के परिजनों की परेशानी को देखते हुए उन्होंने उसे टोकन देने के साथ ही उसके पासपोर्ट प्रोसेस के लिए अलग से सुविधा प्रदान की है।
Check Also
दिव्यांग स्कूटी कब मिलेगी 2024 में?
🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज सौरभ कुमार : राजस्थान सरकार के बजट वर्ष 2024-25 …