कोरोना महामारी के समय में दिव्यांगों को आवश्यकता है अपने इस योजना की गरीबी उन्मूलन और विकास योजनाओं और कार्यक्रमों में भी आरक्षण

सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : गरीबी उन्मूलन और विकास योजनाओं और कार्यक्रमों में भी आरक्षण
(क) सभी संबंधित योजनाओं एवं विकास कार्यक्रमों में मानक दिव्यांगता धारित महिलाओं को उचित प्राथमिकता देते हुए कृषि योग्य भूमि एवं आवास आवंटन में पांच प्रतिशत आरक्षण है (ख) मानक दिव्यांगता धारित महिलाओं को उचित प्राथमिकता देते हुए सभी गरीबी
उन्मूणलन तथा विभिन्नत विकास योजनाओं में पांच प्रतिशत आरक्षण है (ग) रियायती दरों पर ऐसे स्थानों पर भूमि आंबटित करने जहां पर इस प्रकार की भूमि को आवासीय उददेश्यी हेतु, आश्रय हेतु, व्यवसाय स्थापित करने हेतु, उद्यम स्थापित करने, कारोबार लगाने, मनोविनोद केंद्र स्थापित करने तथा उत्पादन केंद्रों को स्थापित करने को बढावा दिया जायेगा वहां पर पांच प्रतिशत आरक्षण दिया जाना है कोरोना महामारी के समय में दिव्यांगों को आवश्यकता है अपने इस योजना की दिव्यांग अधिनियम 2016 में इसका व्यापक उल्लेख  प्राप्त होता है भारतीय संविधान में हम तभी आगे बढ़़़ सकते जब हमें नियमों की पूरी – पूरी जानकारी प्राप्त हो क्योंकि 21वीं सदी का नारा है नॉलेज इज द पावर और हमें वर्तमान में जीना तो हमें इस नारे को इस बात को अपने जीवन में उतारना होगा तभी हमारा विकास हो पाएगा ।

Check Also

हॉस्पिटल का परिभाषा है भ्रष्टाचार।

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज सौरभ कुमार : स्वास्थ्य विभाग के मिशन 60 और …