इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्था एम्स में मरीजों का होगा मुफ्त इलाज 18 वर्ष तक के मरीजों का

सर्वप्रथम न्यूज़ सुमन कुमार:बिहार के राजधानी पटना में इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स में गरीब एवं 18 वर्ष से कम उम्र के मरीजों को मुफ्त में जांच एवं उपचार का प्रबंध किया है राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत सरकार ने एम्स पटना में 18 वर्ष तक के बच्चों को मुफ्त में इलाज एवं जांच उपलब्ध कराए हैं अब इसके तहत बच्चों को हृदय रोग व जन्म के समय से आई बीमारियों के उपचार अधिक सुविधा मिलेगा पटना एम्स के अधिकारी ने कहा के सरकारी व सहायता प्राप्त विद्यालय एवं आंगनवाड़ी केंद्रों में पंजीकृत 18 वर्ष तक के बच्चों किशोर एवं किशोरियों का इलाज सभी प्रकार की जांच मुफ्त में किया जाएगा जैसे जन्म के समय से दिल में छेद जीव का तालू से चिपका होना तंत्रिका नाली मैं दोस्त कान की बहना एवं आंखों की सर्जरी से लेकर बचपन की सभी बीमारियां जो विकास में बच्चों को रोकता है जैसे विकलांगता के अंतर्गत आने वाली 30 तरह की बीमारियों का उपचार होगा एवं गरीबी रेखा से नीचे आने वाले बच्चों का सर्जरी भी किया जाएगा

Check Also

अंगदान महादान को जल्द अपना कर इस अवकाश का आनंद लीजिए भारत के मानव।

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : सरकारी नौकरी वालों की मौज अब …