समाज कल्याण विभाग एवं नि:शक्त आयुक्त कार्यालय दिव्यांग का न्यायालय दिव्यांग के लिए बदल गया।

सर्वप्रथम न्यूज़ : तोशियास सचिव सौरभ कुमार ने बिहार के सभी दिव्यांगों को एक आवश्यक सूचना प्रदान करवा रहे हैं ताकि  बिहार के किसी भी दिव्यांग को असुविधा का सामना नही करना पड़े दिव्यांग जन  नि:शक्त आयुक्त कार्यालय  अब पुरानी सचिवालय गेट नंबर 6 से बदलकर  पटना पंत भवन  चौथे तल्ले पर अवस्थित हो चुका है एवं समाज कल्याण विभाग इसी भवन में दूसरे तल्ले पर अवस्थित हो चुका है तो बिहार के किसी भी दिव्यांग को इस कार्यालय से कार्य है तो नई पता आकर अपना कार्य करवाए  इधर-उधर नहीं भटके कि तेरा ध्यान किधर है  बिहार के दिव्यांगों का ऑफिस किधर है न्यायालय इधर है इसका ध्यान रखें दिव्यांग अधिकार अधिनियम की सबसे बड़ी विशेषता भटकने से  बचाव ई गवर्नेंस का चुनाव हमारा कर्तव्य है आपको आवश्यक जानकारी देना।

Check Also

दिव्यांग नागरिकों के लिए बढ़ी हुई पेंशन योजना शुरू कर दी है।

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार :ओडिशा सरकार ने आज से राज्य के …