दिव्यांग छात्र ले सकते हैं मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन: अब तक आप रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाएं हैं तो देर न करें, मिला अंतिम मौका

सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार :  दिव्यांग छात्र ले सकते हैं ऐडमिशन  बिहार के सरकारी व निजी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस (MBBS), बीडीएस (BDS) व वेटनरी कोर्स में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन से वंचित छात्रों के लिए गुड न्‍यूज (Good News)। रजिस्‍ट्रेशन से वंचित छात्रों को बीसीईसीई (BCECE) ने अंतिम मौका दिया है। अब वंचित छात्र 29 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके लिए बीसीईसीई की वेबसाइट (www.bceceboard.bihar.gov.in) पर आज से लिंक उपलब्ध हो गया है।

आवेदन में हुई त्रुटि काे कर सकेंगे दूर

विभागीय जानकारी के अनुसार, रजिस्‍ट्रेशन के लिए शुल्क भी 29 जुलाई तक ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन में किसी तरह की त्रुटि रहने पर अभ्यर्थी 30 जुलाई को संशोधन कर सकेंगे। मेधा सूची का प्रकाशन एक अगस्त को बोर्ड की वेबसाइट पर किया जाएगा। बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीई) राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में राज्य कोटे की 85 फीसद सीटों पर नामांकन के लिए रजिस्ट्रेशन स्वीकार करता है।

च्‍वाइस बदलने की दी गई छूट

जिस छात्रों ने पहले रजिस्ट्रेशन कर लिया है और वे अपना च्‍वाइस बदलना चाहते हैं, उन्‍हें भी मौका दिया गया है। वैसे छात्र दो और तीन अगस्त को च्वाइस बदल सकते हैं। वे अपने मनचहा सब्जेक्‍ट ले सकते हैं। पांच अगस्त को सूची जारी की जाएगी।पहले राउंड के लिए काउंसिलिंग सात और आठ अगस्त को सरकारी कॉलेजों के लिए, आठ अगस्त को निजी कॉलेजों तथा 10 अगस्त को डेंटल कॉलेजों के लिए होगी। बीसीईसीई के अनुसार 15 से 18 जुलाई तक मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित काउंसिलिंग को रद्द कर दिया गया है। नए सिरे से नामांकन के लिए काउंसिलिंग होगी।

Check Also

परिवार पेंशन का नया नियम क्या है दिव्यांगों को भी करना होगा इसका पालन।

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार :  पारिवारिक पेंशन में दिव्यांग आशिक दाताओं को …