सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : 77 हजार स्कूलों के लगभग दो करोड़ बच्चों को अब पोशाक, साइकिल व छात्रवृत्ति राशि के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इस साल राशि भेजने की व्यवस्था में बदलाव किया गया है। अब पोशाक छात्रवृत्ति की राशि मुख्यालय से ही सीधे बच्चों के खाते में भेजी जाएगी। इसके पहले शिक्षा विभाग से योजना की राशि जिलों को जाती थी।
शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने बताया कि इस प्रक्रिया में बच्चों के खाते में राशि मिलने में देर होती थी। पिछले साल बच्चों को योजना की राशि मिलने में मार्च तक का समय लग गया था। इस साल पीएफएमएस के माध्यम से एक क्लिक में ही बच्चों के खाते में इसी माह राशि भेजी जाएगी। अबतक शिक्षा विभाग के पास 1.32 करोड़ बच्चों की उपस्थिति रिपोर्ट आ चुकी है। विभाग ने शेष बच्चों की रिपोर्ट भी जिलों से जल्द मांगी है।
पोशाक योजना
कक्षा 1 व 2: 600
कक्षा 3 से 5: 700
कक्षा 6 से 8: 1000
छात्रवृत्ति योजना
कक्षा 1 से 4 : 600
कक्षा 5 व 6: 1200
कक्षा 7 व 8: 1800
सालाना (रुपए में)