सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : भारत में एक ओर जहां ई गवर्नेंस डिजिटल इंडिया ऑनलाइन व्यवस्था का ढिंढोरा पीटा जाता वहीं पर भारत सरकार के मंत्रालयों में जब उनकी अपनी वेबसाइट विगत 5 वर्षों से अपडेट नहीं होती है तो क्या जनता अपनी समस्या आला अधिकारियों तक रखें तो कैसे यह एक प्रश्नवाचक चिन्ह लग जाता है भारत सरकार पर| माननीय प्रधानमंत्री महोदय केंद्र सरकार भारत सरकार के विभिन्न विभाग आए दिन देखने को मिलता है कि इनके व्यवसाय तो विगत दो हजार सोला या उससे पहले से भी अपडेट नहीं है ऐसे में विभागीय अधिकारी बदल गए हैं इसका भी पता नहीं उनके बेसिक टेलीफोन नंबर भी बदल चुके हैं जो कभी लगते ही नहीं तो क्या हर समस्याओं को सुनने वाला अधिकारी कौन है किसे बताई जाए अपनी समस्या क्या दोषी अधिकारियों पर कोई कार्यवाही नहीं होगी सरकारी धन का ऐसे ही दुरुपयोग होता रहेगा एमटीएनएल बीएसएनल इत्यादि टेलीफोन नंबर तो कभी लगते ही नहीं उदाहरण के तौर पर रेलवे मंत्रालय का विभागीय वेबसाइट 2016 के बाद आज तक अपडेट नहीं हुआ है इस संदर्भ में जो भी संदर्भ अधिकारी हैं उन पर उचित कार्यवाही करते हुए इन सब को सुधार कराया जाए ||
Check Also
कितने मानव अंगों का प्रत्यारोपण किया जा सकता है?
🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय अंग एवं …