सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : नागपुर में देश का पहला रेडियो चैनल लॉन्च किया गया है जिसे दृष्टिबाधित लोग इस्तेमाल कर सकेंगे. इसका नाम ‘’रेडियो अक्ष’ रखा गया है.इसे ऐसे लोगों की मदद करने के लिए बनाया गया है जो नेत्रहीन हैं. इस रेडियो से एजुकेशन रिसोर्स और ऑडियो बुक्स को नेत्रहीन लोगों तक पहुंचाया जा सकेगा. दरअसल, दृष्टिबाधित लोगों के लिए बनाए गए इस डिजिटल प्लेटफॉर्म की मदद से अलग अलग विषयों से जुड़े शैक्षिक संसाधन उपलब्ध कराए जायेंगे. ये कंटेंट ऐसा होगा जिसे ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जा सकेगा. ज्यादा लोगों तक पहुंचे इसके लिए ही इसमें इंटरनेट रेडियो तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है. कौन बनाएगा लोगों के लिए कंटेंट आपको बता दें, ट्रेंड वालंटियर्स ही नेत्रहीन लोगों के लिए कंटेंट बना रहे हैं. इसमें ज्यादातर महिलाएं हैं. इस कंटेंट को भारत और दुनिया भर में दृष्टिबाधित लोगों तक पहुंचाया जा सकेगा. चैनल के कोऑर्डिनेटर शिरीष दरवेकर ने एएनआई को बताया, “पिछले कुछ सालों से, दृष्टिबाधित लोग हमारे पास आते थे और अपने डिवाइस पर हमारे द्वारा बनाई गई ऑडियोबुक लेकर जाते थे. लेकिन कोविड-19 के कारण ये रुक गया. इससे उनकी शिक्षा प्रभावित हुई. इसलिए हमें एक स्टैंड-बाय सिस्टम के बारे में सोचना पड़ा.”नेत्रहीनों के लिए पहला इंटरनेट रेडियो वे आगे कहते हैं, “हमें भारत में इंटरनेट रेडियो के लॉन्च के बारे में पता चला और हमने इसके लिए सॉफ्टवेयर बनाने वाली कंपनी के संपर्क किया. नेत्रहीनों के लिए यह पहला इंटरनेट रेडियो है.”आपको बता दें, इसकी बसे ख़ास बात ये है कि एफएम और एएम के विपरीत, इंटरनेट रेडियो की कोई भौगोलिक सीमा नहीं है. इसमें पहले से ही कंटेंट मौजूद है. इसे लेकर शिरीष कहते हैं, “हमारे पास रेडियो पर कवर करने के लिए अलग-अलग विषयों के लिए प्रेजेंटर हैं. हमारे पास 20 लोगों की एक टीम है, ज्यादातर महिलाएं जो गृहिणियां हैं. वे पहले से ही ट्रेंड हैं और अपने काम को अच्छी तरह जानती हैं. इसके लिए वे किसी भी तरह के पैसे नहीं लेती हैं.”आने वाले दिनों में इस सर्विस का और अधिक विस्तार किया जायेगा . हालांकि, अभी इसे प्ले स्टोर पर और ज़ेनो रेडियो के माध्यम से एप्पल डिवाइस पर उपलब्ध है.
Check Also
भारतीय सांसद की कार्य का सच्चाई।
🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज सौरभ कुमार : भारतीय संसद में तीन साल में मंत्रियों …