दिव्यांग लोगों के लिए लोकसभा चुनाव 2019 : अभी भी है वोटर बनने का मौका, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

 

 

सर्वप्रथम न्यूज़  सौरभ कुमार :दिव्यांग लोगों के लिए लोकसभा चुनाव में मतदान करने के लिए अगर आपने अब तक अपना वोट नहीं बनवाया है, तो अभी बनवा सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत भी नहीं है। चुनाव आयोग की वेबसाइट पर कहीं से भी बैठकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। जिसके लिए नौ अप्रैल तक का समय बाकी है। सहायक चुनाव अधिकारी व चुनाव कार्यालय के प्रभारी संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि नए मतदाताओं को सूची में शामिल किया जा रहा है। इसके लिए बूथ स्तर पर बीएलओ के माध्यम से फार्म नंबर छह भरवाए जा रहे हैं। उसके अलावा आनलाइन फॉर्म भी भर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में नाम अंकित होने की जानकारी भी चुनाव आयोग की वेबसाइट और एप पर उपलब्ध है। जिसमें वोटर सर्च विकल्प पर क्लिक कर मांगी जाने वाली डिटेल भरने पर मतदाता के नाम की पर्ची सामने आ जाती है।

Check Also

कितने मानव अंगों का प्रत्यारोपण किया जा सकता है?

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय अंग एवं …