पटना साहिब:- “बिहारी बाबू” V/S “जौनपुरिया भैया”

The YouTube ID of Insert video URL or ID here is invalid. :–sarvpratham news vikash Kumar उत्तरप्रदेश के जौनपुर में आने वाले गावँ निहालापुर से आते हैं देश के कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद। जब देश के कानून मंत्री बने तो पैतृक गावँ में न सिर्फ़ मिठाईया बाटी गई, रविशंकर प्रसाद को गोद मे खिलाने वाले उनके चाचा गोपालजी लाल ने इसे पूरे उत्तर प्रदेश के लिए गर्व का पल बताया था। अब जौनपुर वाले रविशंकर प्रसाद लोकसभा 2019 के लिए बिहार के पटना साहिब से भाजपा के उम्मीदवार बने हैं और वहां से टिकट कटा है बिहारी बाबू शत्रुध्न सिंह का, वाजपेयी सरकार में मंत्री रहे शत्रुध्न कब भाजपा के शत्रु बन गए ये राजनीति 2014 से 2019 के बीच रंग लाई और पटना साहिब को भाजपा ने जौनपुर वाले रविशंकर बाबू रूपी उम्मीदवार दिया
निश्चित जब कानून मंत्री बनने पर रविशंकर बाबू के पैतृक गावँ निहालापुर में उत्सव मनाया गया तो अब उनके लोकसभा यात्रा के शुरुआती टिकट पर भी उत्तर प्रदेश स्थित उनके गावँ में उमंग होना लाजमी है।

रविशंकर प्रसाद ने अपने प्रयासों से पिता स्व•ठाकुर प्रसाद के नाम पर गावँ में विद्यालय भी खुलवा चुके है और पैतृक गावँ में अभी भी उनकी जमीन है, ऐसा उनके परिजन पत्रकरो को बता चुके हैं।

पटना साहिब कायस्थ बहुल क्षेत्र है और भाजपा को उम्मीद है बिहारी बाबू वाला जलवा जौनपुरी बाबू भी कायम रख पाएंगे। देखना दिलचस्प होगा की इस लड़ाई में बिहारी बाबू भारी पड़ते हैं या जौनपुरिया भैया

Check Also

कितने मानव अंगों का प्रत्यारोपण किया जा सकता है?

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय अंग एवं …