सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार वोटर पहचान पत्र, पे स्लिप, टेलीफोन या बिजली बिल और फार्म १६ के साथ जाइए बैंक ऑफ बड़ौदा, यूको बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया या फिर आईसीआईसीआई बैंक, विवाह ऋण फार्म पर हस्ताक्षर कीजिए और लीजिए 50 हजार से लेकर ८ लाख रुपयों की गड्डी और फिर कीजिए अपने सपनों के राजकुमार या फिर अपने ख्वाबों की मल्लिका के साथ सात फेरे।एचएसबीसी बैंक भी विवाह के लिए लोन देता है। यदि विवाह का कुल खर्च तीन लाख है तो आपको तीन लाख का लोन मिलेगा मगर ब्याज मात्र ढाई लाख पर लिया जाएगा। ब्याज की दर घटती बढ़ती रहती है बाजार और आईबीआई के दिशा निदेर्श के अनुसार।
आप लोन की वापसी मासिक, त्रैमासिक या अर्ध वाषिर्क कर सकते हैं। यूनाइटेड बैंक आफ इंडिया विवाह लोन को पर्सनल लोन स्कीम नाम से देता है लेकिन आपकी नौकरी कम से कम तीन वर्षों की तथा स्थायी होनी चाहिए। तीन वर्षों के अंदर लोन की राशि और ब्याज लौटाना जरूरी है। बैंक आफ बड़ौदा ज्यादा से ज्यादा दो लाख का लोन दे सकता है लेकिन आपकी दो वर्षों की आय भी दो लाख रुपए होनी चाहिए। अर्थात दो वर्षों में आपकी जितनी आय होगी उतनी राशि का लोन मिल जाएगा। आईसीआईसी बैंक पंदह लाख तक का लोन दे सकता है। आवेदनकर्ता की आयु 25 से 58 के बीच होनी चाहिए और दिल्ली में कम से कम एक वर्ष से ज्यादा रहने का प्रमाण होना चाहिए। तभी आप बैंक की दिल्ली की किसी शाखा से संपर्क करें।खुद का रोजगार करने वाले सीए, इंजीनियर्स, व्यापारी इनकम टैक्स चुकाने के बाद न्यूनतम 60,000 रुपए की आमदनी रखने वाले होने चाहिए। तीन वर्षों का कार्य अनुभव और एक वर्ष से दिल्ली में रहना आवश्यक है। एक से 5 वर्षों के अंदर लोन ब्याज सहित वापस करना भी एक महत्वपूर्ण शर्त है।
यूको बैंक से जिनको उनकी नौकरी का वेतन मिलता है वे ही यूको बैंक से विवाह लोन की उम्मीद करें वह भी कुल आय का मात्र 60 प्रतिशत।
सभी बैंक विवाह लोन देने के लिए प्रोसेसिंग चार्ज लेते हैं और आपकी वाषिर्क आमदनी तथा आपकी सिक्योरिटी (बंधक) पर विशेष ध्यान देते हैं। लेकिन यदि प्रेमी प्रेमिका दोनों नौकरी में हों तो फिर ज्यादा राशि का लोन लेकर हनीमून भी किसी रमणीय स्थल पर मनाया जा सकता है।