सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार :रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंकिंग ट्रांजैक्शन के लिए ग्राहकों की सहूलियत और बढ़ाने जा रही है. रिजर्व बैंक ने 1 जून 2019 से RTGS से फंड ट्रांसफर करने की समय सीमा बढ़ा दी है. फिलहाल RTGS के जरिए शाम 4:30 बजे तक ही फंड ट्रांसफर की सुविधा है, जिसे बढ़ाकर शाम 6 बजे तक कर दिया गया है. 1 जून से सभी ग्राहकों को यह सहूलियत मिलने लगेगी.
आरबीआई ने अपने नोटिफिकेशन में कहा है कि बिजनेस ऑवर्स में RTGS से लेन-देन के समय को शाम 4:30 बजे से बढ़ाकर 6 बजे करने का फैसला हुआ है.