पटना: 2020 में सरकारी स्कूलों में होंगी 60 छुट्टियां, सभी जयंती पर खुले रहेंगे सरकारी स्कूल

सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : बिहार में साल का आखिरी महीना खत्म होने वाला है. इसको लेकर साल 2020 का कैलेंडर जारी कर दिया गया है. खासकर सरकारी स्कूलों में बच्चों की छुट्टियों का भी लिस्ट आ चुका है. शिक्षा विभाग ने इसकी सूची सोमवार को जारी कर दी. स्कूलों में नये कोर्स के अनुसार नामांकन 30 जून, 2020 तक लिये जायेंगे. स्कूलों में नये साल (एक जनवरी) की छुट्टी होगी, जबकि गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस व सभी जयंती पर स्कूल खुले रहेंगे. बता दें कि बच्चों को पूरे साल कुल 60 छुट्टियां मिलने वाले हैं.शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार वर्तमान सत्र के नवम वर्ग की वार्षिक परीक्षा 4 मार्च से आयोजित की जायेगी. सत्र 2020-21 की प्रथम सावधिक परीक्षा 21 जुलाई तथा द्वितीय सावधिक परीक्षा 23 सितंबर से जबकि मैट्रिक की जांच परीक्षा 10 नवंबर व इंटर की एकादश की जांच परीक्षा 8 मई जबकि बारहवीं की जांच परीक्षा 14 अक्टूबर 2020 से होगी.

राज्य के सभी विद्यालय गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस व सभी जयंती के अवसर पर खुले रहेंगे एवं विद्यालयों में महापुरुषों की जयंती व वार्षिकोत्सव मनाई जाएगी.

अवकाश का नाम व तिथि

नव वर्ष -01 जनवरी

मकर संक्रान्ति-15 जनवरी

बसंत पंचमी -30 जनवरी

महाशिवरात्रि -21 फरवरी

होली- 9-11 मार्च

रामनवमी -2 अप्रैल

शब-ए-बारात- 9 अप्रैल

गुड फ्राइडे -10 अप्रैल

मई दिवस (मजदूर दिवस)-1 मई

जानकी नवमी 2 मई
बुद्ध पूर्णिमा- 7 मई

ग्रीष्मावकाश/ईद-उल-फितर (ईद)/कबीर जयंती- 18 मई से 10 जून तक

ईद-उल-जोहा (बकरीद)-1 अगस्त

अंतिम श्रावणी सोमवार/रक्षा बंधन- 3 अगस्त

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी- 11 अगस्त

स्वतंत्रता दिवस- 15 अगस्त

हरि तालिका व्रत (तीज व्रत)- 21 अगस्त

मुहर्रम- 31 अगस्त

अनंत चतुर्दशी – 1 सितम्बर

जीवित पुत्रिका व्रत (जीउतीया)- 10 सितम्बर

विश्वकर्मा पूजा- 17 सितम्बर

चेहल्लूम- 8 अक्टूबर

दुर्गा पूजा – 22 से 28 अक्टूबर

दीपावली – 14 नवंबर

चित्रगुप्त पूजा/भैयादूज- 16 नवंबर

छठ पूजा- 19 से 21 नवंबर

गुरुनानक जयन्ती/कार्तिक पूर्णिमा/हजरत मोहम्मद साहिब जन्म दिवस-30 नवंबर

क्रिसमस डे- 25 दिसंबर

गणतंत्रा दिवस (26 जनवरी),
संत रविदास जयंती (9 फरवरी),
बिहार दिवस (22 मार्च) को रविवार
और ईद/कबीर जयंती ग्रीष्मावकाश के अंतर्गत होने के कारण अलग से अवकाश की घोषणा नहीं की गयी है. तीन निरीक्षण अवकाश भी दिये गए हैं.

Check Also

कितने मानव अंगों का प्रत्यारोपण किया जा सकता है?

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय अंग एवं …