सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : लंबाई और शरीर के दूसरे अंगों के आकार से पता चल सकता है कि भविष्य में कौन सी बीमारी हो सकती है। इसमें मुख्य रूप से आर्थराइटिस, उच्च रक्तचाप, हृदय रोग और कैंसर जैसी बीमारियां शामिल है। अमेरिकन जर्नल ऑफ ह्यूमन बायोलॉजी के शोध में दावा किया गया है कि हाथों की अंगुलियों का आकार मनुष्यों के व्यक्तित्व और उनमें होने वाली 40 तरह की बीमारियों को दर्शाती हैं। वहीं महिलाओं की इंडेक्स फिंगर (अंगूठे के बगल वाली अंगुली) रिंग फंगर (सबसे छोटी अंगुली के बगल वाली अंगुली) से बड़ी है तो उनमें रजोनिवृत्ति की संभावना देर में होती है उन महिलाओं की तुलना में जिनकी रिंग फिंगर बड़ी होती है।
लंबे लोगों को छह तरह के कैंसर का खतरा
लंबाई में 20 वर्ष की उम्र तक बदलाव संभव है। वर्ल्ड कैंसर रिसर्च फंड इंटरनेशनल के अनुसार लंबे लोगों में छह तरह का कैंसर होने की आशंका रहती है। लंबे लोगों में प्रोस्टेट कैंसर का खतरा अधिक होता है। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के 4 लाख लोगों पर हुए शोध के अनुसार पैंक्रियाज (अग्नाशय) कैंसर का सीधा संबंध लंबाई और वजन से होता है।
छोटे लोगों की तुलना में लंबे लोगों में रोग होने का खतरा 74 फीसदी होता है। हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट के अनुसार 5 फीट 7 इंच लंबे पुरुषों की तुलना में 6 फीट 1 इंच से अधिक लंबे लोगों में हृदय रोग का खतरा 35 फीसदी अधिक होता है।
शरीर की लंबाई की तुलना में छोटा पैर
शरीर की लंबाई की तुलना में पैर छोटे हैं तो मोटापा, अधिक वजन, हृदय रोग, टाइप-2 डायबिटीज या लिवर की समस्या हो सकती है। वहीं जिनके पैर धड़ की तुलना में अधिक बड़े हैं तो उनमें प्रोस्टेट कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर और पेट का कैंसर होने का खतरा रहता है। खास बात ये है कि जिनका धड़ पैरों की तुलना में लंबा होता है उनमें डिमेंशिया होने का खतरा 20 फीसदी कम होता है।
सिर का आकार किसका संकेतक
पुरुषों के सिर का औसत आकार 58.4 सेमी. जबकि महिलाओं का 56 सेमी. होता है। नेशनल यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल सिंगापुर के मुताबिक सिर का आकार छोटा है तो डिमेंशिया का खतरा बढ़ता है। जिन लोगों के सिर का आकार औसत से भी छोटा होता है उनमें डिमेंशिया की गुंजाइश 2.1 गुना अधिक बढ़ जाती है। इसके अलावा जिनके सिर का आकार औसत से कम होता है और शिक्षित नहीं होते हैं उनमें डिमेंशिया होने का खतरा चार गुना अधिक है।
क्या कहती हैं हमारी अंगुलियां
अंगुलियों को माप लें। औसत आकार जानने के लिए इंडेक्स फिंगर की लंबाई को रिंग फिंगर की लंबाई से भाग दें। पुरुषों के अंगुली की औसत लंबाई 0.95 जबकि महिलाओं की एक इंच होनी चाहिए। पुरुषों की रिंग फिंगर बड़ी है तो अवसाद की शिकायत हो सकती है लेकिन ऐसे लोगों में हृदय रोग का खतरा कम होता है। बड़ी रिंग फिंगर वाले पुरुषों के बाल भी झड़ता है। महिलाओं की रिंग फिंगर बड़ी है तो कम उम्र में स्तन कैंसर की संभावना कम रहती है। हालांकि इनमें हाथ का ऑस्टियोआर्थराइटिस होने की संभावना रहती है।