छठ महापर्व के शुभ अवसर पर पटना मां अखंड वासिनी मंदिर के तरफ से पूजा सामग्री का वितरण

सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार :  बिहार राज्य का राष्ट्रीय महापर्व  छठ का शुरुआत आज से आरंभ हो चुका है और इस अवसर पर मां अखंड वासिनी मंदिर गोलघर पटना के सौजन्य से पुजारी श्री  विशाल तिवारी  नेतृत्व में  नारियल सूप कद्दू साड़ी और अन्य पूजन सामग्री का वितरण किया गया।

इस मौके पर बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री मदन मोहन झा बिहार प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेश राठौड़ जी सिकंदरा के पूर्व विधायक श्री बंटी चौधरी जी अनिष सिंह, शंभू धोष आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे ।

दृश्य 2

दृश्य 4

Check Also

कितने मानव अंगों का प्रत्यारोपण किया जा सकता है?

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय अंग एवं …