लोकसभा चुनाव: सीएम नीतीश कुमार 29 मार्च से करेंगे चुनावी जनसभा

सवप्रथम न्यूज विकाश कुमार: लोकसभा चुनाव का महापर्व शुरू हो गया है. सभी पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों के साथ-साथ चुनावी सभा भी करने लगे है. 29 को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का दौरा है जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अप्रैल को बिहार के दौरे पर आ रहे हैं. मोदी का चुनावी कार्यक्रम गया और जमुई में है. इस बीच पटना से एक और बड़ी खबर निकल के आ रही है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 29 मार्च से लोकसभा चुनाव की शुरुआत करेंगे. सीएम नीतीश कुमार बहुत दिन से खबरों से दूर रहें हैं.

राज्य में एनडीए के लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान की कमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले नीतीश कुमार संभाल लेंगे. वे 29 मार्च को गया में जदयू प्रत्यासी विजय मांझी के लिए आमसभा को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही जदयू में भी विधिवत प्रचार अभियान की शुरुआत हो जायेगी. वहीं, नरेंद्र मोदी दो अप्रैल को जमुई में एनडीए के लोजपा प्रत्याशी चिराग पासवान और गया में जदयू प्रत्याशी विजय मांझी के पक्ष में आमसभाओं को संबोधित करेंगे. जदयू ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची चुनाव आयोग को सौंप दी है. पार्टी सभी प्रचारकों के नामों की सूची बुधवार को जारी करेगी.

 

सूत्रों का कहना है कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार हैं और बिहार में यह चुनाव उनके चेहरे पर लड़ा जायेगा. इसलिए स्टार प्रचारकों की सूची में वे नंबर वन हैं. वहीं, सूची में प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह, राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी, मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, बिजेंद्र प्रसाद यादव, जय कुमार सिंह सहित पार्टी के सभी मंत्री, राज्यसभा सांसद कहकशां परवीन सहित अन्य नेता शामिल हैं.

वरिष्ठ नेताओं को सौंपी गयी हैं महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां : जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर लगातार हैदाराबाद में सक्रिय हैं. वे वहां पार्टी और एनडीए के पक्ष में प्रचार -प्रसार कर रहे हैं.

वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी को दिल्ली में रहकर चुनाव प्रचार अभियान संभालने की जिम्मेदारी दी गयी है. वे वहां लगातार टीवी चैनलों पर राजनीतिक चर्चाओं में शामिल हो रहे हैं और पार्टी का पक्ष आमलोगों के सामने रख रहे हैं. वहीं पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अाफाक अहमद को अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में चुनाव प्रचार अभियान संभालने की जिम्मेदारी मिली है.

 

Check Also

कितने मानव अंगों का प्रत्यारोपण किया जा सकता है?

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय अंग एवं …