सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार :भारतीय रेलवे(Indian Railway) ने ट्रेन से सफर करने वालों को एक बड़ा तोहफा दिया है। रेलवे ने ई-टिकट पर बोनस के ऑफर को अगले 6 महीने के लिए बढ़ा दिया है। भारतीय रेलवे ने 5 फीसदी बोनस देने के ऑफर को 6 महीने के लिए आगे बढ़ा दिया है। रेलवे के इस ऑफर के मुताबिक आप अगर R-Wallet (आर वॉलेट) में 100 रुपए का रिचार्ज करते हैं तो उस पर आपको 5 रुपए का बोनस मिलता है। रेलवे ने इस ऑफर को अगले 6 महीने के लिए बढ़ा दिया है।रेलवे की R-Wallet के जरिए टिकट बुकिंग पर बोनस के ऑफर को अगले 6 महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। रेलवे की ये सुविधा 24 फरवरी 2019 को खत्म हो गई थी, लेकिन अब इसे अगले 6 महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। मतलब अब आप इस सुविधा का लाभ 24 अगस्त 2019 तक उठा पाएंगे।आपको ये सुविधा रेलवे की UTS ऐप पर आर वॉलेट के तहत मिलती है। इस R-Wallet में आप पैसे रिचार्ज करके टिकट खरीद सकते हैं।रेलवे ने R-Wallet रिचार्ज पर 24 फरवरी 2019 तक 5 प्रतिशत बोनस देने की घोषणा की थी। अब रेलवे ने इसे अगले 6 महीने के लिए यानी 24 अगस्त, 2019 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। अब आप UTS ऐप के जरिए टिकट बुक करेंगे तो आपको 5 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। इस एप के जरिए आप अपना नाम, मोबाइल नंबर, आई-डी कार्ड नंबर की जानकारी भरकर साइन अप कर सकते हैं। लॉग इन करने के बाद आप R-Wallet रिचार्ज करके टिकटों की बुकिंग कर सकते हैं।
यहां आप इस वॉलेट को अधिकतम 10 हजार और न्यूनतम 100 रुपए से रीचार्ज कर सकते हैं। आप वॉलेट को रिचार्ज करने के लिए पेटीएम,ऑनलाइन बैंकिंग या डेबिट/क्रेडिट कार्ड का भी प्रयोग कर सकते हैं। यहां टिकट बुकिंग के दौरान आप एक PNR पर अधिकतम चार लोगों की टिकट को बुक करा सकेंगे।