दिव्यांगों के लिए जल्द खुलेगा बचपन डे केयर सेंटर

सर्वप्रथम न्यूज सौरभ कुमार पटना: दिव्यांगों को सामान्य के बराबर लाने को सरकार प्रयासरत है। दिव्यांगों को अच्छी से अच्छी सुविधा देने को नित नई योजनाएं लाई जा रही है। इसी कड़ी में जिले में दिव्यांग बच्चों के लिए बचपन डे केयर सेंटर खुला जा रहा है। जिसमें दृष्टिहीन,मंदबुद्धि बच्चों को पढ़ाने की व्यवस्था होगी। इस सेंटर में प्रवेश पाने वाले बच्चों को विभाग की वैन घर से लाने और पहुंचाने का काम करेगी। सेंटर जुलाई तक खुलने की बात अफसरों ने कही। जिला विकलांग पुर्नावास केंद्र में शासन की ओर से तीन से सात साल तक के दिव्यांग (मानसिक,मंदित, दृष्टि बाधित और श्रवण बाधित बच्चों)के लिए बचपन डे केयर सेंटर खोला जा रहा है। साठ बच्चों की क्षमता वाले इस सेंटर में प्रवेश पाने वाले बच्चों को लाने के लिए दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की ओर से वैन दी जाएगी, जो प्रवेश पाए बच्चों को लाने और पहुंचाने का काम करेगी। सेंटर शुरू होने के बारे में जब जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी  ने बताया कि सेंटर तो बना हुआ है। बच्चों के उपकरण,फर्नीचर भी आ चुके हैं। सेंटर के लिए जो स्टाफ है उसकी तैनाती शासन से होनी है। इस के यर सेंटर में इक्कीस लोगों का स्टाफ होगा जिसमें समन्वयक 1,विशेष अध्यापक 7,अटेंडेंट 2, चौकीदार2, आया 2,स्वीपर 2, अंशकालिक फिजियो 1,स्पीच ट्रेनर1,साइको कांउसलर1,कंप्यूटर आपरेटर 1 और एक लिपिक होगा। तैनाती शासन से होनी है। तैनाती होते ही सेंटर काम करने लगेगा। उम्मीद जताई कि जुलाई तक जो दिक्कतें दूर कर इसको शुरू कराने का प्रयास होगा।

Check Also

कितने मानव अंगों का प्रत्यारोपण किया जा सकता है?

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय अंग एवं …