सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : गूगल ने एंड्रॉयड फ़ोन में नए फीचर प्रोजेक्ट एक्टिवेट और कैमरा स्विच जोड़े हैं। इससे मूक बधिर या बिना हाथ वाले लोग एंड्रॉयड फोन को चेहरे के इशारे से चला सकेंगे। कैमरा स्विच यूजर्स को चेहरे के हावभाव (बाएं,दाएं,या ऊपर देखना,मुस्कराते हुए, भौंहे ऊपर उठाना) सेट करने की सुविधा देगा।
