सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : आयुष्मान कार्ड जो दिव्यांगों के पास नहीं है तो मत हो उदास हो दिव्यांग इस प्रकार हो सकता है दिव्यांगों का नि:शुल्क इलाज अगर दिव्यांग के पास दिव्यांग प्रमाण पत्र, यूनिक डिसेबिलिटी कार्ड, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र अगर है तो उसका इलाज एकदम मुफ्त में होगा किसी अस्पताल में दिव्यांगों को मात्र इतना करना होगा कि दिव्यांगों की बीमारी अंग संबंधित होगा उसे विभाग के H.O.D से मिलकर अपना आवेदन देना होगा प्रत्येक अस्पताल में कुछ सीटें आरक्षित होता है जहां पर निःशुल्क इलाज किया जाता है स्थानीय विधायक और सांसद कोटा से भी निःशुल्क इलाज किया जाता है।
Sarvpratham News Latest Online Breaking News
