दिव्यांग व वृद्ध मतदाताओं को पोस्टल बैलेट की सुविधा चुनाव आयोग ने दी है।

सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार  : पटना में जानकारी के अभाव में बहुत दिव्यांग फॉर्म नहीं भर पाए उपस्थित मतदाताओं (दिव्यांग व वरिष्ठ नागरिक) का डाक मतपत्र (पोस्टल बैलेट) से मतदान कराने के लिए मतदान दल का गठन कर दिया गया है. मतदान का कार्यक्रम भी जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने निर्धारित कर दिया है. इसके तहत 23 एवं 24 मई को मतदान दल का प्रथम भ्रमण और 25 मई को द्वितीय भ्रमण का कार्यक्रम है. कुल 21 मतदान दल का गठन किया गया है. इसमें माइक्रो आब्जर्वर, प्रथम एवं द्वितीय मतदान पदाधिकारी, पुलिस अधिकारी वीडियोग्राफर शामिल किए गए ह है 499 अनुपस्थित मतदाता है पटना साहिब में 218 तथा पाटलिपुत्र में 281 मिलाकर कुल 499 अनुपस्थित मतदाता हैं, जिन्होंने पोस्टल बैलेट से मतदान के लिए आवेदन किया है दोनों संसदीय क्षेत्र के संबंधित सहायक निर्वाची अधिकारी अनुपस्थित मतदाताओं का डाकमतपत्र से वोट कराने के लिए मतदान दल का रूटचार्ट तैयार कर इसकी सूचना बीएलओ के माध्यम से देंगे. मतदान दल के प्रथम भ्रमण में यदि मतदाता अपने निवास स्थान पर नहीं मिलेंगे तो मतदान दल अपना मोबाइल नंबर देते हुए दूसरे भ्रमण की सूचना भी परिवार सदस्यों को देंगे. यदि दूसरे भ्रमण में भी मतदाता नहीं मिलेगा तो इसके बाद मतदान दल आगे भ्रमण नहीं करेगा मतदाताओं को पर्ची नहीं पहुंचाने वाले बीएलओ पर कार्रवाई पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं के पर्ची वितरण कार्य में कोताही बरतने पर निर्वाचन की धाराओं के तहत बूथ लेवल अफसरों पर अनुशासनिक कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी. यह जानकारी मंगलवार को एसडीओ गुंजन सिंह ने दी. बुधवार तक पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं के घर शत-प्रतिशत पर्ची पहुंचाने का काम करना है. इसके बाद बूथ लेवल अफसरों के कार्य की समीक्षा की जाएगी. एसडीओ ने बताया कि पटना साहिब विधानसभा में 344 मतदान केंद्र व एक सहायक मतदान केंद्र पर पर्ची वितरण कार्य कराया जा रहा है. फतुहा विधानसभा के सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर अभिलाषा कुमारी सिन्हा ने बताया कि पर्ची वितरण कार्य की प्रतिदिन समीक्षा की जा रही है।

Check Also

भारतीय सांसद की कार्य का सच्चाई।

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज सौरभ कुमार : भारतीय संसद में तीन साल में मंत्रियों …